Maharajganj

छठ महापर्व पर आकर्षण का केंद्र रहा घुघली का बैकुंठ घाट,एसडीएम और सीओ छठ घाटों पर लगातार रहे सक्रिय

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- छठ पूजा को लेकर सदर एसडीएम रमेश कुमार और क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने नगर पंचायत घुघुली के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सफाई, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, लाइटिंग और स्वच्छ पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल कैंप और प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके। एसडीएम रमेश कुमार और सीओ आभा सिंह संवेदनशील छठ घाटों लगातार भ्रमण करते रहे और सभी कर्मचारियों को भी निर्देशित करते रहे। नगर पालिका से लेकर घुघली नगर पंचायत के बैकुंठी घाट, घुघली बुजुर्ग, , परसा खुर्द, पंचरुखिया, लक्ष्मीपुर देऊरवा,समेत तमाम प्रमुख छठ पूजा स्थलों का लगातार निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील